चलो ज्यादा नहीं आज इतना बताओ,
हम सर दर्द हैं या सकून तुम्हारा..!!!
तेरा गुरूर मेरी मोहब्बत से जीत जाएगा,
देख तेरे बिना यह पूरा साल बीत जाएगा..!!!
कुर्बान करदू सारी जिंदगी तेरी इन हसीन आंखो पर,
तू वादा तो कर मुझे उम्र भर देखने का.!!!
निकालकर वक्त इस जमाने से,
चल कहीं मिलते है बहाने से…!
बहुत दिनों से कोई हिचकी नही आई,
ओ-प्यार करने वाले तेरी तबियत तो ठीक है ना…!



